समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड क्षेत्र के लरझाघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में गुप्त सूचना मिलने पर दो युवक को देसी कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाअध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने बताया कि बेलसंडी गांव स्थित पछियारी गाछी में करीब 5 से 6 की संख्या में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित होकर योजना की सूचना मिली. उसके बाद थानाअध्यक्ष ने पुलिस दल बल के साथ बेलसंडी गांव स्थित पचारी गांछी को घेराबंदी कर छापेमारी की. छापामारी के क्रम में 4 से 5 की संख्या में अपराध कर्मी पुलिस को देखकर मकई के खेत में भागने लगे, जिसमें से दो युवक को पकड़ लिया गया. नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम दिलखुश कुमार बताया जो बेलसंडी वार्ड नंबर -11 कर रहने वाला है. वहीं दूसरा बेलसंडी के वार्ड -12 का मनीष कुमार है. गिरफ्तार युवक को तलाशी लिये जाने पर दोनों के कमर से एक-एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया किअन्य अपराधकर्मी मकई के खेत एवं अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर योजना बना रहे अन्य साथियों का भी नाम बताया है.