समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड 4 स्थित एक निजी विद्यालय के समीप सड़क किनारे रविवार सुबह एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. इससे आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंची थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. घटनास्थल पर मृतक की जेब से उसकी आधारकार्ड, एक खैनी का पुड़िया और कोर्ट के कुछ कागजात बरामद हुए. आधारकार्ड पर मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही मुहल्ला के किशुन सिंह के 62 वर्षीय पुत्र श्यामचंद्र सिंह के रूप में बताई गई है. जबकि मृतक मूलरूप से मुजफ्फरपुर जिला के सकड़ा थाना के भरवाडी गांव के रहने वाले थे. स्थानीय पुलिस के मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मृतक एक खास रिश्तेदार सदर अस्पताल आकर शव का शिनाख्त किया. जानकारी के अनुसार श्यामचंद्र समस्तीपुर कोर्ट में किसी अधिवक्ता के मुंशी का काम करते थे. मृतक के रिश्तेदार एक अधिवक्ता ने बताया कि मृतक पिछले कई साल से समस्तीपुर वकालतखाना में ही रहते थे. एक अधिवक्ता के मुंशी का काम करते थे. इधर, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब दस बजे दुघपुरा वार्ड चार स्थित ब्रह्मस्थान के समीप से तीन-चार अज्ञात व्यक्ति मृतक का शव कंघे पर लेकर तिवारी टोला स्थित निजी विद्यालय के समीप पहुंचे और सड़क किनारे जमीन पर शव छोड़कर पैदल भाग निकले. बाद में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई. तब तक आरोपित घटनास्थल से दूर भाग चुके थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे स्थानीय शराब तस्करों की चर्चा है. मृतक को पहले से नशासेवन की लत थी. सूचना पर दलबल के साथ एएसपी संजय पाण्डेय और मुफस्सिल थाना में प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने स्थानीय पुलिस से मिलकर घटना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एएसपी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे कार्रवाई की जायेगी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी.