समस्तीपुर : समस्तीपुर से अयोध्या के कटरा के लिए सोमवार को ट्रेन रवाना होगी. 1395 पैसेंजर के साथ यह रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से रात 8:45 में खुलेगी. कटरा दूसरे दिन सुबह में 8:30 बजे पहुंचेगी. इसके लिए समस्तीपुर जंक्शन पर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यात्रियों के बैठने के लिए पंडाल बनाये गये हैं. सभी संबंधित विभाग इसमें अपने भागीदारी के लिए लगे हैं. 20 कोच का एक रैक है. आस्था स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए समस्तीपुर जंक्शन पर 10 काउंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक दो कोच पर एक काउंटर कार्य करेगा. जहां यात्रियों के आगमन के बाद संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. समस्तीपुर जंक्शन वाणिज्य विभाग की मानें तो काउंटर पर यात्री पहले पहुंचेंगे. इसके बाद अपना आधार कार्ड दिखायें. जहां से उन्हें यात्रा टिकट जारी किया जायेगा. इसके साथ ही यात्रियों को काउंटर पर उपहार की व्यवस्था भी की गई है. बगल में ही खाना के स्टॉल का प्रबंध रहेगा. जहां यात्री अपने टिकट कार्ड को ले जाकर अल्पाहार ले सकेंगे. इसके बाद कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो यात्री को उनके आवंटित सीट पर ले जाने में मदद करेंगे.
भजन पंडाल की भी व्यवस्थाआस्था स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए भजन की व्यवस्था की गई है. वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल निर्माण किया गया है. जहां बैठने की व्यवस्था होगी. रेल मंडल के अधिकारियों की टीम भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे. फूल माला पहनकर यात्रियों का स्वागत किया जायेगा. इधर आर पी एफ ने भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों के तैनाती का आदेश जारी कर दिया है. समस्तीपुर जंक्शन पर 17 के आधार पर कर्मचारियों की तैनाती रहेगी. उनकी कमान मंडल के वरीय अधिकारी के अलावा आरपीएफ इंस्पेक्टर और उनकी टीम उपस्थित रहेगी.
समस्तीपुर जंक्शन से यह ट्रेन रात में 8:45 बजे खुलेगी. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी होते हुए कटरा सुबह 8:30 में पहुंचेगी. इसके बाद यात्रियों को अन्य सुविधाएं दी जायेगी. वहीं मंदिर का दर्शन के लिए यात्रियों को ले जाया जायेगा. जबकि 14 तारीख का सुबह यात्री अयोध्या के अन्य तीर्थ स्थलों का दर्शन कर पायेंगे. शाम में 15:00 बजे अयोध्या से ट्रेन वापस होगी. देर रात 2:45 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी.