समस्तीपुर: वारिसनगर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित नर्सरी खेल मैदान में चल रहे वारिसनगर प्रीमियम लीग क्रिकेट कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सोमवार को यंग स्टार क्रिकेट क्लब वारिसनगर की टीम ने इमरान इलेवन क्रिकेट क्लब रसलपुर हायाघाट की टीम को 44 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वारिसनगर की टीम ने आतिफ के 37 गेंदों पर 57, अभिजीत के 13 गेंदों पर 34, प्रभात के 20 गेंदों पर 33 व अभिषेक के द्वारा बनाये गये 18 गेंदों पर 32 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 222 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाब में उतरी रसलपुर की टीम मनीष के 20 गेंदों पर 43, संजीव के 10 गेंदों पर 28 व रोहित के द्वारा 6 गेंदों पर 24 रनों की आतिशी पारी के वाबजूद 18 ओवर में 178 रनों पर ही सिमट गई. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये विजेता टीम के प्रिंस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं टूर्नामेंट में अहम योगदान के लिये विजेता टीम के रणवीर राणा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया. मैच में शिवसागर उर्फ बजरंगी एवं दिलीप कुमार ने निर्णायक, रामाधीन एवं अविनाश ने स्कॉरर व राकेश, ओमकान्त एवं शाकिब इफ्तेखार उर्फ अच्छे बाबू, इरशाद अहमद ने आंखों देखा हाल सुनाया. मैच समाप्ति पर हुए पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखण्ड प्रमुख राजू कुमार ने विजेता उप विजेता टीम को कप एवं एलईडी टीवी प्रदान किया.