समस्तीपुर : परीक्षा में थंब इंप्रेशन लिया ही नहीं और अब मिलान कर रहा शिक्षा विभाग. कई शिक्षकों के एडमिट कार्ड पर दिये गये बारकोड से इसका खुलासा हुआ है. फोटो तो अपलोड है, लेकिन शिक्षकों का उस समय थंब इंप्रेशन लिया ही नहीं गया. शिक्षकों के थंब इम्प्रेशन की जांच में मामला सामने आया है. परीक्षा के समय के एजेंसी की ओर से अलग-अलग केन्द्रों पर कार्यरत कर्मियों की भी खोज शुरू हुई है. ऐसे शिक्षकों की अलग से सूची बनाई जा रही है. बीपीएससी पहले चरण में नियुक्त शिक्षकों के थंब इंप्रेशन में काफी संख्या में शिक्षकों का अंगूठे का मिलान नहीं हुआ है. इसमें कई शिक्षक ऐसे हैं जिनका थंब इंप्रेशन परीक्षा के समय लिया ही नहीं गया. शिक्षकों के थंब इंप्रेशन में कई शिक्षकों के एडमिट कार्ड पर दिये गये बार की स्कैनिंग की गई. स्कैनिंग के दौरान फोटो और अन्य जानकारी मिली, लेकिन जब थंब इंप्रेशन से संबंधित ब्योरा पर क्लिक किया गया तो नॉट फाउंड दिखाया. मतलब रिकार्ड में थंब इंप्रेशन है ही नहीं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार परीक्षा के समय परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड के साथ फोटो, थंब इंप्रेशन लेकर रिकार्ड अपलोड करना था. संबंधित शिक्षकों का रॉल नंबर, फोटो और अन्य जानकारी दिखाया जा रहा. इसका मतलब है कि संबंधित शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे. डीईओ मदन राय ने कहा कि ऐसे शिक्षकों की सूची बनाई जा रही है. इनके मिलान को लेकर अलग प्रक्रिया की जायेगी. इनके आधार कार्ड से लेकर अन्य चीजों से मिलान होगा. इस संबंध में विभाग को भी सूची भेजी जा रही है. वहीं बीपीएससी पहले चरण में नियुक्त शिक्षक दूसरे चरण के शिक्षक के रूप में हुआ है, तो पुराने स्कूल से त्यागपत्र देकर ही दूसरे स्कूल में योगदान करना होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय द्वारा पत्र जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वैसे शिक्षक जो प्रथम चरण में विद्यालय अध्यापक के रूप में चयनित होकर कार्यरत हैं. अब उनका चयन द्वितीय चरण में विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है, तो ऐसे शिक्षकों को पहले के विद्यालय से त्यागपत्र देने होंगे. त्यागपत्र नियुक्ति प्राधिकार से स्वीकृत होने के बाद ही वे द्वितीय चरण में चयनित विद्यालय अध्यापक के पद पर योगदान दे सकेंगे. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि बिना अपग्रेड हुए किसी शिक्षकों को विरमित नहीं करना है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के 230 शिक्षक ऐसे हैं, जिनका पहले चरण के बाद दूसरे चरण में समस्तीपुर सहित अन्य जिलों के लिए अपग्रेड क्लास में चयन हुआ है वहीं जिला शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे चरण के शिक्षकों के पदस्थापन पत्र बांटने का काम जारी है.