समस्तीपुर : शिक्षा में चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व व पारिवारिक भाव का विकास एवं शैक्षिक परिवार की संकल्पना, यह टुकड़ों-टुकड़ों में विचार ना करते हुए समग्रता व एकात्मकता का दृष्टिकोण होना चाहिए. ताकि खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का रचनात्मक अभिव्यक्ति का उन्नयन व सर्वांगीण विकास हो सके. यह बातें हरैल रोड स्थित डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का फीता काटकर सोमवार को उद्घाटन करते हुए गलवान घाटी में शहीद हुए अमन कुमार सिंह के पिता सुधीर सिंह ने कही. अध्यक्षता निदेशक अमित कुमार ने की. मोरवा उप प्रमुख मनोहर सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षकों कि जिम्मेवारी इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है कि उनको बच्चों के सामने ऐसे आदर्श बनकर प्रस्तुत होने की आवश्यकता है, जिसका अनुशरण करके छात्र शैक्षणिक विकास ही नहीं करें अपितु नैतिक विकास की सार्थकता को सिद्ध कर सके. वहीं आज समाज को ऐसे शिक्षक की आवश्यकता है जो छात्रों को पाठ्यक्रम का शिक्षण देने के साथ जीवन को भी संवारने का माध्यम बन सके. इस दौरान बच्चों ने दहेज, बाल विवाह व नशापान उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिका, भाव नृत्य व एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोहा. अनुज, आदर्श, तनिष्का, याश्री, शिप्रा, राजनंदनी दिव्या, वैष्णवी, सलोनी, सुमन, रिया की प्रस्तुतियां विशेष रूप से सराही गई. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर प्रतिभागी बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर निदेशक सुमंत कुमार सिंह, प्रेम कुमार, गौरव कुमार, ज्योति सिंह, प्रियंका सिंह, नागेंद्र कुमार, अमन कुमार मौजूद थे.
वार्षिकोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन
One thought on “वार्षिकोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन”
Comments are closed.
Behtarin program