फोटो संख्या : 33 प्रशस्ति पत्र के साथ छात्राएं व अन्यप्रतिनिधि, समस्तीपुर : राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रतियोगिता में कल्याणपुर स्थित आदर्श उत्क्रमित विद्यालय मिल्की रमौली की छात्रा जान्हवी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए उक्त आयोजन किया गया था. छात्रा ने चंद्रयान मॉडल बनाया था. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे स्वभाव से जिज्ञासु होते हैं. अगर आप बचपन के प्रारंभिक शिक्षक हैं, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपके बच्चे इस बारे में कई सवाल पूछते हैं कि चीजें कैसे काम करती हैं और चीजें क्यों बनती हैं. हमारे युवा शिक्षार्थी चरित्र रूप से अपने आस-पास की दुनिया के बारे में जिज्ञासु होते हैं. यह अनोखी जिज्ञासा ही उन्हें बहुमुखी और बहुमुखी के लिए प्रेरित करती है. यही कारण है कि वे कुछ भी सिखाते हैं. प्लांट के रूप में, हमें उनकी जिज्ञासु प्रकृति का लाभ उठाना चाहिए और इसका उपयोग वैज्ञानिक खोज के प्रति उनके उत्साह को बढ़ाना चाहिए. डीईओ मदन राय ने बताया कि इसका उद्देश्य प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत सीखे बच्चों की हौसला आफजाई करना है. सरलता, प्रासंगिकता, रचनात्मकता, प्रभावशीलता, सहकार्यता व पुनर्प्रयोगगुणों वाले प्रोजेक्टों का चयन किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के लिए अनुभव आधारित शिक्षण कौशल को बढ़ावा देने के लिए एससीईआरटी एवं बीईपीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत पाठ्य पुस्तक पर आधारित पुस्तक के अनुरूप सीखने के प्रतिफल, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन होटल चाणक्य पटना में किया गया. राज्य के सभी जिलों के विज्ञान के दो शिक्षक एवं प्रोजेक्ट निर्माण में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रायोगिक समझ, वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है. समस्तीपुर जिले से दो उत्कृष्ट प्रोजेक्ट को चयन कर पटना भेजा गया था. कल्याणपुर से चंद्रयान 3 का मॉडल जान्हवी कुमारी एवं शिक्षक श्वेता भारद्वाज के द्वारा प्रदर्श किया गया. जान्हवी कुमारी ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान लाकर समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित किया. इस प्रोजेक्ट में चंद्रमा पर मानव बस्ती की संभावना की खोज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. जान्हवी ने बताया कि वह अपने विज्ञान शिक्षक के मार्गदर्शन में विगत कई दिनों से कार्य कर रही थी.