समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 15 फरवरी से आयोजित किए जाने वाले मैट्रिक परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के 73 केंद्रों पर होने वाले इस परीक्षा में 71402 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों को लगाया गया है. मैट्रिक परीक्षा में पूर्व की तरह वीक्षकों की तैनाती रेंडमाइजेशन से की गयी है. आश्चर्यजनक बात यह कि पहली बार कार्यालय काम के लिए कर्मी और शिक्षक भी रेंडमाइजेशन से भेजने का निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया है. ऐसे में अधिकांश केंद्राधीक्षकों की मुसीबत बढ़ गयी है. परीक्षा में 25 परीक्षार्थी के हिसाब से एक वीक्षक की तैनाती की गयी. दोनों पालियों में 32384 छात्र व 39108 छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत हुए है. छात्रों के लिए 36 व छात्राओं के लिए 37 केंद्र बनाए गए है. डीईओ मदन राय ने बताया कि कि परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश मिलेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एवं शरीर की गहन जांच परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर किया जायेगा. परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. 15 से 23 फरवरी तक दोनों पालियों में सामान विषय की परीक्षा होगी. 15 मातृभाषा, 16 फरवरी को गणित, 17 फरवरी को द्वितीय मातृभाषा, 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को विज्ञान, 21 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को दोनों पालियों में एच्छिक विषय एवं 23 फरवरी को व्यवसायिक विषय की परीक्षा होगी. समस्तीपुर अनुमंडल में 19 हजार 262 छात्र एवं 15 हजार 841 छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा रोसड़ा में 7973 छात्र व 11,895 छात्रा, दलसिंहसराय में 3786 छात्र व 6339 छात्रा और पटोरी में 1363 छात्र व 4943 छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत मध्य विद्यालय बहादुरपुर एवं बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर को आदर्श परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. इसके अलावा रोसड़ा अनुमंडल में एसकेआरएमएनएम कॉलेज रोसड़ा एवं सरस्वती विद्या मंदिर फुलवरिया रोसड़ा को भी शामिल किया गया है. सभी केन्द्र सीसीटीवी कैमरा से लैस हो गए हैं. केन्द्रों के अंदर व बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे. परीक्षा व्यवस्था ऐसी होगी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. सीसीटीवी कैमरा के अलावे सभी केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक तथा सेंटर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है. वहीं, स्टैटजिक मजिस्ट्रेट भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेंगे. इसके अलावे उड़नदस्ता टीम भी मैट्रिक परीक्षा को नकलमुक्त रखने के लिए केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगी. नकल होने पर परीक्षार्थी के साथ ही वीक्षकों पर भी गाज गिरेगी. इससे इतर जिले में आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है. इसके लिए परीक्षा की पूर्व संध्या पर समस्तीपुर शहर में ग्रामीण इलाकों से परीक्षार्थी आये. जिसके कारण शहर में लोगों की भीड़ बढ़ गई है. समस्तीपुर अनुमंडल में करीब तीस हजार से अधिक परीक्षार्थी पूर्व संध्या पर पहुंच चुके हैं. ये परीक्षार्थी अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ ही बड़ी संख्या में मकान किराए पर लेकर ठहरे है. ताकि, परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके. एक दिन पहले ही परीक्षा केन्द्रों को देखने के लिए परीक्षार्थियों में होड़ मची रही.
जिला नियंत्रण कक्ष- 06274222099
रोसड़ा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष- 06275 222244
दलसिंहसराय अनुमंडल नियंत्रण कक्ष-06278295211
पटोरी अनुमंडल कक्ष- 06278234424