जेईई मेंस में एजुकेटर्स के देवेश को 99.25 परसेंटाइल

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एजुकेटर्स के बच्चों का जेईई मेंस के पहले सेशन (जनवरी अप्टेम्प) में शानदार प्रदर्शन रहा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एजुकेटर्स के आठ बच्चों को 90 परसेंटाइल से ज्यादा अंक आया है. सबसे शानदार प्रदर्शन देवेश कुमार का रहा जिसने 99.25 परसेंटाइल प्राप्त किया, वहीं उषा कुमारी को 97.63,जागृति को 93.90,साक्षी को 91.55,प्रणय को 91.46,आदित्य को 86.03 और लक्ष्मी को 83.35 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और एजुकेटर्स के शिक्षकों को दिया है. शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाई और आगामी जेईई एडवांस के लिये शुभकामनायें दी.उक्त अवसर पर संस्थान के फाउंडर डॉयरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि जिन बच्चों ने मेंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्हें अब एडवांस की तैयारी में लग जाना है और जिन बच्चों का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं हो पाया वो अप्रैल अटेम्प्ट की तैयारी करें. संस्थान के तरफ से नियमित टेस्ट और डाउट सेशन का आयोजन जेईई एडवांस और नीट के एग्जाम तक होना है. एजुकेटर्स के सीईओ डॉक्टर प्रदीप प्रांजल ने बताया कि आगामी सत्र के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से बच्चे 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर प्री फाउंडेशन कोर्स (क्लास 6 से 10) ,फाउंडेशन कोर्स, प्लस टू के साथ आईआईटी और मेडिकल की तैयारी एजुकेटर्स में कर सकते हैं,जिसका आयोजन हरेक रविवार को एजुकेटर्स कैंपस में ही आयोजित किया जा रहा है.

error: Content is protected !!