घर में शराब रखने का विरोध करने पर शराब तस्कर ने किशोर की ईट से कूचकर कर दी हत्या

कटिहार: सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया-रहिका निवासी किशोर की हत्या घर में शराब रखने का विरोध करने पर ईंट से कूचकर कर दी. हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को 14 वर्षीय मृत किशोर का शव कटिहार- पूर्णिया मुख्य मार्ग पर रखकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझाने में जुट गयी. हत्यारोपित की गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन सहित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम हटाया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश करते हुए मृतक के परिजन के बयान के आधार पर एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि भेड़िया-रहिका निवासी मुन्ना 11 फरवरी से लापता था. पुत्र की गुमशुदगी को लेकर उसकी माँ ने सहायक थाना में आवेदन देते हुए अनहोनी की भी आशंका जतायी थी.
प्रेम गैस एजेंसी के पीछे से मंगलवार की रात किशोर का शव मिला. इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन जब घटना स्थल पर पहुंचे तो के किशोर के खून से लथपथ डेड बॉडी को देखते ही वहां चीख-पुकार मच गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज प्रताप पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गये. इधर घटना को लेकर परिजन सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गयी. काफी मशक्कत एवं हत्यारोपित की गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. इधर, एसपी जितेंद्र कुमार ने हत्याकांड के उद्वेदन व आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुन्ना से जबरन करवाता था शराब की तस्करी

मृतक किशोर की मां पनवा देवी ने हत्या का आरोप एक किशोर, करण व अन्य पर लगाया है. उसने कहा कि दोनों शराब, गांजा व मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री करता है. वह उसके पुत्र मुन्ना को बहला फुसलाकर उसके घर में शराब रखने लगा. जबरन उसकी डिलीवरी भी मुन्ना से करवाने लगा. जब इसका विरोध उसके परिजनों ने किया और घर में शराब रखने के लिए मना कर दिया. इस बात से आक्रोशित होकर शराब के धंधेबाज ने सहयोगी के साथ मिलकर उसके पुत्र की हत्या कर दी.

error: Content is protected !!