समस्तीपुर: मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब ठिकानों पर सघन छापेमारी की जा रही है. हर दिन शराब सेवन करने वाले और शराब के धंधे में लिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक शराब धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसके बाबजूद चोरी छिपे शराब की खरीद ब्रिक्री और पीने पिलाने का दौड़ समाप्त नहीं हो रहा. गुरुवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव में जमुआरी नदी किनारे ढाब में जमीन के अंदर डब्बे में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी डढ़िया गांव में धंधेबाजों ने जमुआरी नदी के किनारे ढाब में देसी शराब छिपा रखा है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर सघन जांच की गई. इस क्रम में जमीन के अंदर से प्लास्टिक के 296 डब्बा में 11 हजार 95 लीटर कण्वित गुड़ का घोल और 45 लीटर देसी चुल्हाई शराब जब्त किया. जब्त शराब को तत्काल विनष्ट कर दिया गया. वहीं दुसरी ओर बुधवार रात उत्पाद विभाग द्वारा शहर व ग्रामीण इलाके में चौक चौराहों पर सघन अभियान चलाकर शराब सेवन के खिलाफ ब्रेथ एनालाइजर से लोगों की जांच की गई. पुलिस की इस कार्रवाई से धंधेबाज व नशेड़ियों में हरकंप मच गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
बीते सप्ताह 298 छापेमारी, 83 गिरफ्तार
उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा शराब धंधेबाज और नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के बाबजूद चोरी छिपे शराब की ब्रिक्री हो रही है. पिछले एक सप्ताह में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 298 छापेमारी किया. इसमें शराब सेवन और शराब के साथ कुल 83 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें दूसरी बार शराब सेवन करने वाले और शराब के साथ पकड़े गए 23 आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उत्पाद थाना में कुल 79 अभियोग दर्ज किया गया। उत्पाद विभाग की छापेमारी में 2 हजार 447 लीटर अंग्रेजी शराब और 62 हजार 500 लीटर कण्वित गुड़ का घोल जब्त किया. इस दौरान चार वाहन भी जब्त किय