कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय अनुष्ठान

समस्तीपुर : धन, सुख समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी मंदिर बाजितपुर बाजार में सात दिवसीय अनुष्ठान कलश यात्रा से शुक्रवार को प्रारंभ हुआ. मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित अनुष्ठान में विशेष पूजा आराधना के साथ श्रीमद्भागवत कथा श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र होंगे. कलश शोभा यात्रा इलाके में भक्ति का भाव जीवंत हो उठा. यात्रा से पूर्व मां लक्ष्मी मंदिर परिसर को धार्मिक सज्जा से आच्छादित किया गया. परिसर में अयोध्या गंगा नदी तट से पतित पावन गंगा जल का भंडारण किया गया था. जहां सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दिल्ली शहर से पधारे पूज्य आचार्य नरेंद्र तिवारी ने पूजा-पाठ के साथ कलश में गंगा जल भरने का कार्य संपन्न कराया. फिर आचार्य की अगुआई में यात्रा प्रारंभ हुआ. इसमें श्रद्धालुओं के आस्था का उमंग फिजा में तैरता रहा. हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए. दो हजार से अधिक की संख्या में कन्याएं कलश को शिरोधार्य कर यात्रा को पूरा किया. इससे यात्रा के मार्ग भक्तिभाव से सराबोर रहे. मां लक्ष्मी मंदिर बाजिदपुर से प्रारंभ कलश यात्रा कष्टहारा, खानमिर्जापुर, वृंदावन, सहिट, विद्यापतिधाम उगना शिवालय सहित कई क्षेत्र भ्रमण करते हुए बाजिदपुर अनुष्ठान स्थल पहुंच संपन्न हुआ. जहां महाप्रसाद ग्रहण कर यात्रा का अनुष्ठान पूरा हुआ. सात दिवसीय आयोजन की हर संध्या श्रीमद्भागवत कथावाचक जितेंद्र शास्त्री महाराज होंगे. धार्मिक आयोजन बाजितपुर बाजार के व्यवसायियों ने किया है. इसमें प्रमुख रूप से अजीत कुमार चौधरी, सुनील चौधरी, विनोद साह, टूना साह, संजीत सोनार, राजकिशोर चौधरी, सुनील कुमार दुबे उर्फ मुन्ना की सक्रियता धार्मिक चर्चा में है.

error: Content is protected !!