पिकअप लूट मामले में फतेहपुर गांव से आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से पुलिस ने शुक्रवार को पिकअप लूट मामले में छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गांव के ही देवेंद्र सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार (23), अरविंद कुमार सिंह के पुत्र अभिनय कुमार, संजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार, सुरेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार, समीर चौधरी के पुत्र रूपेश कुमार, लक्ष्मण सिंह के पुत्र नवनीत कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित चंदन कुमार पिकअप पर बिजली का सामान लोड कर महुली रोड पटना से जंदाहा रोड होते हुए दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान 15 फरवरी की रात के लगभग 12 बजे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास चार-पांच की संख्या में लोगों ने लाठी-डंडा लेकर गाड़ी रोकने की कोशिश की. लेकिन पीड़ित द्वारा गाड़ी नहीं रोकी गई. इसके बाद युवकों ने मारुति भान से पिकअप का पीछा किया. पिकअप चालक मुसरीघरारी चौराहा होते हुए रुदौली चौक पहुंच गया. तभी रुदौली चौक पर सरस्वती पूजा स्थल पर लोगों की भीड़ देखी. फिर पिकअप चालक भीड़ के निकट गाड़ी रोक कर भागने लगा. चिल्लाने लगा. तभी पीछा कर रहे एक युवक पिकअप की स्टेरिंग पर बैठ गया. इधर, पिकअप चालक का शोर सुनकर पूजा स्थल पर बैठे लोगों की भीड़ पहुंच गई. भीड़ ने पिकअप की स्टेरिंग पर बैठे बदमाश को धर दबोचा. पुलिस को सूचना कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मिथिलेश कुमार बताया जो फतेहपुर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पांच अन्य लोगाें को भी फतेहपुर गांव से पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि उक्त कांड में सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!