समस्तीपुर: मोहिउद्दीननगर प्रखंड के अन्दौर उत्तर ठाकुरबाड़ी परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. इसके अंतर्गत माता लक्ष्मी की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. पंडित आचार्य सुजीत झा की अगुवाई में आस्था से ओतप्रोत सैकड़ों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए. 251 कुंवारी कन्याएं ठाकुरबाड़ी परिसर से कलश को शिरोधार्य कर वाया नदी में जल भरने के लिए इमली घाट पहुंची. जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कलश में भरा गया. इसमें श्रद्धालुओं के आस्था का उमंग फिजा में तैरती रही. इस यात्रा में गाजेबाजे, घोड़े, रथ के साथ पैदल चल रहे भक्त जय श्रीराम व माता लक्ष्मी के जयकारे लगा रहे थे. जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस से सरोबार हो गया. नगर परिक्रमा के दौरान शोभायात्री रास्ते में श्रद्धालुओं को धर्मानुकूल आचरण करने व धर्म के प्रति सचेष्ट रहने का संदेश दे रहे थे. तैंतीस कोटि देवी-देवताओं के आह्वान के बीच कलश का मंदिर परिसर में प्रतिष्ठापन किया गया. तदुपरांत कलश यात्रियों को प्रसाद ग्रहण कराया गया. इसमें अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, बसंत सिंह, अनिल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रवीश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, पंसस पिंकू कुमारी, अजय कुमार सिंह, सुमन सिंह, महेश्वर शर्मा, अरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, सौरभ सुमन सहित ग्रामीणों की सक्रियता देखी गई.