शादीशुदा महिला के अश्लील वीडियाे बनाकर वायरल करने वाला आरोपित गिरफ्तार

समस्तीपुर: शादीशुदा महिला के अश्लील वीडियो मोबाइल में बनाकर इंटरनेट मीडिया के सोशल साइट पर वायरल करने वाले एक आराेपित को महिला पुलिस ने शनिवार शाम छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा पंचायत के मधेयपुर निवासी रामसागर राय के पुत्र पंकज कुमार के रुप में हुई है. महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित महिला थाना कांड संख्या 117/23 में वांछित है। पुलिस को लंबे समय से उक्त आराेपित की तलाश थी. पकड़े गए आरोपित को रविवार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

गिरफ्तार आरोपित पंकज कुमार का सीमावर्ती बेगूसराय जिला में एक शादीशुदा महिला के अश्लील वीडियो मोबाइल पर बनाकर इंटरनेट मीडिया के सोशल साइड पर वायरल करने का आरोप है. इस बाबत पीड़िता ने पिछले साल 20 दिसंबर को समस्तीपुर महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें दलसिंहसराय के नगरगामा पंचायत के मधेयपुर निवासी उमेश राय के पुत्र धर्मवीर राय और रामसागर राय के पुत्र पंकज कुमार को नामजद आरोपित था. बताया कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में उसका मायका है. जहां आरोपित धर्मवीर कुमार ने अपने मोबाइल में चोरी से उसकी अश्लील वीडियो बना लिया और अपने सहयोगी पंकज कुमार को मोबाइल में दे दिया. इसके बाद पंकज ओर धर्मवीर उसकी अश्लील वीडियो दिखाकर मोबाइल पर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की. उसने अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने जब आरोपित के घर जाकर शिकायत किया तो दोनों आरोपित गाली गलौज करने लगे. इसके बाद इंटरनेट मीडिया के सोशल साइट पर वीडियो वायरल कर दिया. बाद में पीड़िता ने स्वंय महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.

गिरफ्तारी के बाद शिकायतकर्ता व आरोपितों के परिजनों में झड़प, आधा दर्जन जख्मी

दलसिंहसराय के मधेयपुर गांव में शादीशुदा महिला के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपित पंकज कुमार की गिरफ्तारी के बाद शनिवार देर शाम पीड़ित पक्ष और आरोपित के परिजनों के बीच झड़प हो गई. इसमें दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

error: Content is protected !!