समस्तीपुर : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला में समस्तीपुर के 10 चयनित शिक्षकों ने भाग लिया. जिसमें समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक ऋतुराज ने ईवीएस में व रोसड़ा प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरौत के शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा ने गणित विषय में टीचिंग लर्निंग मटेरियल बनाकर पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर उर्दू वारिसनगर कि शिक्षिका सुरैया परवीन एवं राआप्रावि मिल्की यादव टोल,वारिसनगर के राकेश कुमार साफी भी बेहतर टीएलएम के लिए चयनित की गए. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि राज्य स्तरीय निपुण टीएमएल मेला का आयोजन 17 और 18 फरवरी को एससीईआरटी पटना द्वारा आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिले में पहले प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 10 शिक्षकों को अपने-अपने विषय में जिला स्तर पर चयन किया गया. इसके बाद इन शिक्षकों को राज्य स्तरीय मेला में भाग लेने के लिए नामित किया गया. जहां रविवार को आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में समस्तीपुर जिले के चार शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया है. डीपीओ एसएसए ने बताया कि सामग्रियों के माध्यम से शून्य निवेश व नवाचार शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है. इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतरीन व आनंददाई वातावरण में आसानी से उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से सामग्री को बनवाना और उसके बारे में बताना और बच्चों की तार्किक क्षमता को विकसित करना है. वर्ड ट्री के माध्यम से खेल खेल में बच्चो को शब्दों का ज्ञान करवाया जाता है और इस तरह के गतिविधियों के द्वारा बच्चा जो सीखता है तो उसकी स्मरण क्षमता बढ़ती है एवं वह काफी समय तक उसके दिमाग में रहता है.