खेलकूद के माध्यम से नशामुक्त भारत मुहिम में जुटे छात्र व छात्राएं

समस्तीपुर : खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिभा को पटल पर लाने का मंच है. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को आगे लाना है. नशा के दुष्पप्रभाव को समझा कर बच्चों को कौशलपूर्ण जीवन प्रदान करना भारत सरकार व संस्था का लक्ष्य है. यह बातें मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर सामीर रजा खान ने कही. वे सोमवार को जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत चंदौली पंचायत स्थित राजकीय 2 जनता उच्च विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली में आयोजित कबड्डी व क्रिकेट मैच के दौरान उपस्थित बच्चों व आमलोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सीपीएलआई के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 11 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को नशा की गिरफ्त में जाने से रोकने के लिए जिले में बड़ी मुहिम शुरू की गयी है. इस विद्यालय के बच्चे इसका हिस्सा बनकर अपने घर, समाज, गांव, जिला व देश को नशामुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसे आगे भी जारी रखा जायेगा. डीडीएसी अंतर्गत संचालित सीपीएलआई प्रोजेक्ट के तत्वावधान में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में अभियान से जुड़े पीयर एडुकेटर व वोलेंटियरों ने हिस्सा लिया. संस्था के प्रोजेक्ट कॉडिनेटर मो. छोटे अहमद ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए नशामुक्त भारत मुहिम का हिस्सा बनने के लिए बधाई दिया. विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य रेखा कुमारी ने अभियान के तहत इस स्कूल को चुनने और आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. इसे आगे भी जारी रखने की इच्छा जतायी. अध्यक्षता करते हुए पूर्व पंसस प्रत्याशी ध्रुव कुमार पाठक ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से बच्चों ने जो नशामुक्त भारत मुहिम से जुड़ने का संकल्प लिया है यह अभिभावकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को हर तरह से सहयोग का वादा किया. मौके पर विजेता व उप विजेता टीम के कैप्टन को कप व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही प्रतिभागी पीयर एडुकेटर व वोलेंटियरों को मेडल देकर आयोजक संस्था के सदस्यों, अतिथियों व विद्यालय के शिक्षकों ने सम्मानित किया. मौके पर कॉडिनेटर राज कुमार राय, टीसीएस कृष्ण मोहन पाठक, राहुल कुमार, अमरेश कुमार, मनोरंजन कुमार, शिक्षक रंजीत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

error: Content is protected !!