सफारी की ठोकर से टैंपो सवार दो सब्जी विक्रेता की मौत, तीन घायल

समस्तीपुर: जिले के बंगरा थानाक्षेत्र के मुर्गियाचौक के निकट समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग (एनएच 28) पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार टाटा सफारी ने एक मालवाहक टेंपो में ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में मालवाहक टेंपो पर सवार दो सब्जी विक्रेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय पुलिस के सहयोग से घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घटनास्थल के पास दुर्घटनाग्रस्त टाटा सफारी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई थी. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक की पहचान वैशाली जिला के बलिगांव थाना के बहादुरपुर चिकनौटा वार्ड 15 निवासी 60 वर्षीय रामवरण सिंह और 55 वर्षीय प्रदीप साह के रुप में हुई है. वही घायलों में बहादुर चिकनौटा गांव के ही 55 वर्षीय देवेद्र साह, 55 वर्षीय सुरेन्द्र महतो और 50 वर्षीय शंभू साह शामिल है। सदर अस्पताल में घायल शंभू साह को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक रामवरण सिंह और प्रदीप साह के परिजनों ने बताया कि दोनों सब्जी खरीद ब्रिक्री का काम करते थे. हर दिन ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर चिकनौटा हाट में बेचते थे. सोमवार को बहादुर चिकनौटा गांव से रामवरण सिंह, प्रदीप साह, सुरेन्द्र महतो, देवेन्द्र साह और शंभू साह एक मालवाहक टैंपों से सब्जी खदीदने मोतीपुर सब्जी मंडी जा रहे थे. रास्ते में मुर्गियाचक के समीप तेज रफ्तार टाटा सफारी ने पीछे से टेंपों में ठोकर मार दिया. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन पहले सुजावलपुर में एक निजी विद्यालय के समीप भी एक बाइक में ठोकर मार कर भाग रही थी. थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में है.

error: Content is protected !!