त्रुटिपूर्ण कार्ड को देखकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को कोस रहे अभ्यर्थी

समस्तीपुर : संत कबीर इंटर महाविद्यालय में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 व 2023 का रिजल्ट कार्ड अभ्यर्थियों को वितरित किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 21,000 अभ्यर्थियों के बीच यह 22 फरवरी तक विषयवार वितरण किया जायेगा. इससे इतर जब अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 व 2023 का रिजल्ट कार्ड काफी मशक्कत के बाद मिल रहा है तो त्रुटिपूर्ण कार्ड को देखकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को कोस रहे है. अभ्यर्थी अजय कुमार सहनी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट कार्ड जब उन्होंने प्राप्त किया तो उस पर उनका फोटो प्रकाशित नहीं था. जब इसकी शिकायत डीईओ कार्यालय को की गयी तो उन्हें बोर्ड कार्यालय जाने की बात कह पल्ला झाड़ लिया गया. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट कार्ड मिलने के बाद से कई अभ्यर्थी भौंचक हैं. किसी अभ्यर्थी के पिता के नाम में त्रुटि तो किसी के लिंग में त्रुटि मिल रही है. इन दिनों बीपीएससी टीआरई 3 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को इसकी जरूरत पड़ रही है. डीईओ मदन राय ने बताया कि तिथिवार लक्ष्य निर्धारित कर वितरण कार्य किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से 5 बजे तक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. डीईओ ने जारी आदेश में कहा है कि उक्त प्रमाण पत्र वितरण करते समय संबंधित अभ्यर्थी से प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति की मांग करेंगे व उसके मिलान कर उसकी छायाप्रति पर प्रतिहस्ताक्षरित कर दूरभाष अंकित करने के बाद ही प्रमाण पत्र संबंधित अभ्यर्थी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

error: Content is protected !!