समस्तीपुर : जिला स्तरीय नियोजन मेला के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन तो मिलता है. रोजगार का सुनहरा मौका भी उपलब्ध हो पाता है. इसमें अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेना चाहिए. यह बातें जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने सरयुग कॉलेज में संकल्प के तहत जिला स्तरीय नियोजन मेला का उद्घाटन करते हुए कही. इस नियोजन मेला में 8 कंपनियों ने भाग लिया था. मेला में 203 से अधिक प्रतिभागी ने भाग लिया. 75 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयन किया गया. जिसकी प्रक्रिया अभी अंतिम रूप से जारी है. इस उपलक्ष्य पर जिला नियोजनालय की ओर से टूल किट योजना के 2 अभ्यर्थी और स्टडी किट योजना के 16 अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी किट प्रदान की. श्री सिंह ने मेले के महत्व को समझाते हुए टूल किट एवं स्टडी किट के लिए अधिक से अधिक आवेदन देने के लिए अभ्यर्थियों को प्रेरित किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आकाश श्रीवास्तव, श्रम अधीक्षक जावेद रहमत, जिला सहकारिता पदाधिकारी सफदर रहमान, जिला कौशल प्रबंधन जिला कौशल विशेषज्ञ सभी जिला कलेक्टर मैनेजर व जिला नियोजन पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी उपलब्ध थे.