समस्तीपुर: होली मिशन हाई स्कूल सतमलपुर ने वार्षिकोत्सव मनाया. शुरुआत मुख्य अतिथि स्कूल के सह-संथापक विभा देवी, प्रबंधक निदेशक धर्मांश रंजन, समाजसेवी ठाकुर श्याम नंदन सिंह, प्रमोद सिंह एवं बालेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वागत धुन से की. बच्चों ने भी इस वार्षिकोत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया विषय पर प्रस्तुत नाटक मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा. स्कूल के शिक्षक शशांक शेखर ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया. कार्यक्रम की शुरुआत मैथिलि कोकिला विद्यापति की बंदना ‘जय जय भैरवी” से की गयी. इसके बाद ‘राम आयेंगे’ गाने पर भी बच्चों ने डांस किया. नन्हें मुन्हें बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिये गये. प्रिंसिपल अमृत रंजन ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं होना चाहिए. बच्चों व सर्वांगीण विकास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है. इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.