दलसिंहसराय के अधिवक्ताओं ने नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को न्यायमूर्ति पटना उच्च न्यायालय अंजनी कुमार शरण का आगमन हुआ. इस दौरान संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर के द्वारा न्यायमूर्ति को मिथिला परंपरा से स्वागत किया गया. संघ की समस्याओं को एवं अधिवक्ताओं की समस्याओं को उन्हें अवगत कराते हुए नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मांगों में उत्पाद वाद सहित सभी विशेष वादों की सुनवाई अनुमंडल न्यायालय कराने, अपार एवं जिला सत्र न्यायाधीश का न्यायालय गठन करने, न्यायिक मंडल से संबंधित जो भी वाद जिला न्यायालय में विचारण चल रहा है. उसे दलसिंहसराय न्यायालय में सुनवाई हेतु मंगवाने, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम का पद महीनों से रिक्त हैं, इसे लेकर अविलम्व दंडाधिकारी प्रथम में पीठासीन पदाधिकारी अथवा उनके न्यायालय की वादों की सुनवाई के लिए अन्य पदाधिकारी को शक्ति प्रदान करने, उच्च न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी की नियुक्ति करने, नियमित जमानत पत्र के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में दाखिल करने के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यहां दाखिल करने की व्यवस्था करने, वाहन पड़ाव की सुविधा, परिसर में एक कैंटीन की व्यवस्था, धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता की सच्ची प्रतिलिपि निकालना के लिए वकालतनामा का वैधता को समाप्त करने को लेकर पत्र न्यायमूर्ति पटना को सौपा गया. मौके पर संघ के महासचिव प्रभात कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, नागेन्द्र नाथ चैधरी, शिव शंकर वर्मा, शिव चंद्र प्रसाद सिंह,संतोष कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, अनिल कुमार नायक, रामप्रीत दास सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.

error: Content is protected !!