समस्तीपुर : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय किसान मेला की तैयारी का कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने जायजा लिया. इस दौरान किसान मेला के विषय खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा की ओर बढ़ते कदम पर कुलपति ने निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एमएस कुंडू को संचालन के लिए कई अहम निर्देश दिये. कुलपति डॉ पांडेय ने प्रत्येक स्टॉल का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने ने बताया कि मेला का उद्घाटन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा करने की संभावना है. दूसरे दिन प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञों द्वारा किसानों के साथ रूबरू होने का अवसर मिलेगा. तीसरे दिन डिजिटल कृषि पर आधारित व्याख्यान को प्रस्तुत करने की योजना है. संध्या में बिहार की संस्कृति से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा. मेला में स्थानीय विधायक, सांसद सहित गणमान्य अतिथि व किसान पहुंचेंगे. भ्रमण के दौरान कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार, कुलपति के सचिव अनिल कुमार शर्मा, डॉ आरके तिवारी, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र प्रसाद, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन मौजूद थे.