समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में शपथ दिलाई और कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना लोगों से है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है. इतने बड़े देश में सभी धर्माे के लोग अनेकता होने के बावजूद एकता के साथ रहते हैं. हम सभी अधिकारों की मांग तो करते हैं, परंतु जब उन अधिकारों के तहत कर्त्तव्यों के निर्वहन की बात आती है तो हम, वह जज्बा नहीं दिखाते हैं जो दिखाना चाहिए. भारत का संविधान सभी देश के नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है, इस अधिकार का प्रयोग हम सभी को अपना पहला कर्त्तव्य मानते हुए पूरा करना चाहिए. मैं सभी लोगों खासकर अपने समाज के लोगों से अपील व आग्रह करना चाहूंगा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. एक मत से भी प्रत्याशी की हार-जीत होती है. ऐसे में सभी को अपना बहुमूल्य मतदान जरूर करना चाहिए. वही स्लॉगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. विजेता छात्राओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा. प्रो अरूण कुमार कर्ण ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बिना भेदभाव के मतदान का प्रयोग करना चाहिए. डा स्मिता कुमारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. डा विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है. इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनती है. ऐसे में मतदान करना बहुत जरूरी है और वह भी सोच-समझकर. डा स्वीटी दर्शन ने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है. इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनती है. ऐसे में मतदान करना बहुत जरूरी है और वह भी सोच-समझकर. मौके पर महाविद्यालय के प्रो सोनी सलोनी, डा कुमारी अनु, डा संगीता, डा रिंकी कुमारी, स्वीटी दर्शन, कुमारी माधवी, डा ममता कुमारी, डा स्वीटी दर्शन, डा कुमारी माधवी, डा पुष्कर कुमार झा, डा सुप्रिया कुमारी, डा कविता वर्मा, डा लालिमा सिन्हा, डा सोनी कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.