समस्तीपुर : बिथान थाना क्षेत्र के कुआं पुल के निकट व्यवसायी के साथ गत 22 फरवरी को हुई लूटपाट की घटना का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस घटना में संलिप्त तीन बदमाश को पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर किया है. तीनों बदमाश की गिरफ्तारी से जिले में घटित छिनतई एवं लूटपाट की कई अन्य घटनाओं का उद्भेदन होने की भी संभावना जतायी जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों में बिथान थाना क्षेत्र के वार्ड 3 निवासी कारी मुखिया के पुत्र गोविंद मुखिया, कुआं गांव के तीरो सहनी के पुत्र श्रवण सहनी एवं विनोद कुमार राय के पुत्र रौशन कुमार शामिल हैं. इनके पास से व्यवसायी से लूटे गये 6 हजार नगद, एक इलेक्ट्रिक तराजू, लूटी गयी मानवीय बाल, एक देसी कट्टा, एक कारतूस, दो खोखा एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि इनमें तीनों बदमाश का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. गोविंद कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में बिथान थाना कांड संख्या 10/2021 दर्ज है. श्रवण सहनी के विरुद्ध अपराध से संबंधित बिथान थाना कांड संख्या 14/2021 दर्ज है. रौशन कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में बिथान थाना कांड संख्या 93/2019 दर्ज है. अन्य कांडों का ब्योरा भी संबंधित थाना से लिया जा रहा है. घटना की पूरी जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि विगत 22 फरवरी की संध्या साढ़े पांच बजे बेगूसराय जिले के निमाचंदपुरा थाना क्षेत्र के व्यवसायी राम सोगारथ पोद्दार के पुत्र ललन पोद्दार क्षेत्र से मानवीय बाल खरीदकर जा रहे थे. यह बाल वे कोलकाता के मंडी में बेचते हैं. रोड क्राइम के उद्देश्य से निकले बाइक सवार तीनों बदमाश ने व्यवसायी को कुआं पुल के निकट घेर लिया. उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सार्थक सूत्र भी पुलिस को बताये हैं. छापेमारी टीम में बिथान थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम, पुअनि गुलनाज कौसर, परि पुअनि रोहित कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे.