सेंट स्टीफंस स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने बनायी अद्भुत कलाकृति

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय स्थित सेंट स्टीफंस स्कूल परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन हुआ. छात्र-छात्रों ने विज्ञान से संबंधित अद्भुत कलाकृति से मन मोह लिया. इसमें विज्ञान के क्षेत्र में नये-नये प्रयोग के रुप में बच्चों ने यंत्र निर्मित किये थे. उद्घाटन विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह ने किया. सीनियर इंचार्ज पूनम कुमारी, पीआरओ ललितभूषण इंदू एवं विज्ञान के शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा. निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया. प्रोजेक्ट फ्यूचरिस्टिक इंडिया प्रथम स्थान पर रहा. इसमें सिद्धि सौम्या, कृतिका, भाव्या राज, आरुषि राज, तनिष्का झा, आरुषि, तनुश्री एवं कृति शामिल रही. प्रोजेक्ट वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग इको फ्रेंडली टेक्निक द्वितीय स्थान पर रहा. इसमें अनुष्का सुमन, अभिशी कुमारी, महिमा चौधरी, प्रिया कुमारी, प्रिया लक्ष्मी, रिचा कुमारी, सदफ अलविना एवं साक्षी सुमन शामिल थी. प्रोजेक्ट हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी तृतीय स्थान पर रहा. इसमें अंशिका कुमारी, सौम्या भारती, फलक अंजुम, दिव्या गुप्ता, अक्षरा कुमारी, आर्या कुमारी एवं अतीफा कहकशां शामिल थी. विद्यालय के जगदीश सिंह ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं. नये प्रयोग से बच्चे देश को अच्छे मुकाम पर ला सकते हैं. प्राचार्य डॉ सुजाता जगदीश ने बच्चों की प्रदर्शनी को देखकर उज्जवल भविष्य की कामना की.

error: Content is protected !!