65 वर्षीय अधेड़ महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या

समस्तीपुर : सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव स्थित मघरापुर टोला वार्ड 20 में रविवार देर रात 56 वर्षीय अघेड़ महिला की घारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. दूसरे दिन सुबह घर के पीछे करीब दो सौ मीटर दूर गेहूं खेत में अर्घ नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ. मृतका के शव की शिनाख्त झखडा गांव के ही स्व नवल किशोर झा पत्नी 65 वर्षीय मंजू देवी के रूप मे हुई है. घटनास्थल पर मृतका का सर और धर दो हिस्सों में अलग अलग था. गमछे से मृतका के दोनों हाथ बंघे थे. इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के श्वान दस्ता और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया. जो घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए। इस क्रम में स्थानीय पुलिस को घटनास्थल के पास एक बेल्ट, एक जोडी चप्पल, एक गमछा, सिगरेट का टुकड़ा सहित कई अहम सुराग मिले. पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. बताया जाता है कि घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों की पहचान कर ली जाएगी. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया है.घटना के वक्त घर में अकेली थी महिलासरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव स्थित मघरापुर टोला वार्ड 20 निवासी स्व. नवल किशोर झा की 65 वर्षीय पत्नी मंजू देवी घर के दरवाजे पर पान मसाला और जेलरल स्टोर की दुकान चलाकर भरण पोषण करती थी. करीब पांच साल पूर्व मंजू के पति का हृदयघात से देहांत हो गया था. उसके दो पुत्र और तीन पुत्री हैं, बड़ा पुत्र राकेश मुंबई में और छोटा पुत्र रंजन दिल्ली में मजदूरी करता है. तीनों पुत्री अपने ससुराल में है. आसपास के लोगों का कहना है कि घटना के वक्त मंजू घर में अकेली थी. परिजनों को आशंका है देर रात घर से ले जाकर किसी ने उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना से ग्रामीण व परिवार के लोग स्तब्ध है. परिजनों का कहना है कि पहले से किसी से कोई विवाद नहीं था। मृतका के छोटी पुत्री काजल का मायके से करीब दस पंद्रह किलोमीटर दूर मुसरीघरारी में ही ससुराल है. उसने बताया कि रविवार शाम में वह अपने पति के साथ मायके में मा से मिलकर ससुराल आई थी. रात सवा नौ बजे मा से मोबाइल पर बात भी हुई. सुबह जब उसके मोबाइल पर कॉल किया तो दूसरी ओर से काॅल का जबाब नहीं मिल रहा था. उसने आसपास के लोगों को बताया. स्थानीय ग्रामीणों ने घर जाकर देखा तो कमरा खुला था. मंजू घर में नहीं थी.आसपास खोज किया तो घर के पीछे करीब दो सौ मीटर दूर गेहूं खेत में सिर कटा शव मिला.

error: Content is protected !!