लसमस्तीपुर: वारिसनगर थाना क्षेत्र के कशोर गांव में सोमवार 55 वर्षीय रामप्रसाद सहनी की लाठी डंडे से पीटकर हत्या मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद चार आरोपितों काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपित मृतक के पड़ाेसी जुगेश्वर सहनी के पुत्र सोनेलाल सहनी, उसकी पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र मुकेश कुमार और पुत्री पूजा कुमारी है. मंगलवार को नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. एएसपी ने बताया कि सोमवार को घटना के एक दिन पूर्व कसोर गांव में मृतक रामप्रसाद सहनी के पडोसी सोनेलाल सहनी के घर किसी व्यक्ति से वाद विवाद और मारपीट की घटना हुई थी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय ने घटनास्थल पर रामप्रसाद सहनी से घटना के बारे में पूछताछ किया तो रामप्रसाद ने पुलिस को मारपीट करने वाले आरोपित का घर दिखा दिया. इसी बात से नाराज होकर दूसरे दिन सुबह सोनेलाल सहनी अपने परिवार के सदस्यों के साथ रामप्रसाद सहनी के घर आकर लाठी डंडा से जानलेवा हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही रामप्रसाद की मौत हो गई. इस बाबत मृतक के पुत्र अनिल सहनी के लिखित आवेदन पर स्थानीय पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें पकड़े गए सभी आरोपितों को नामजद किया गया था. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल में दारोगा शशिभूषण कुमार, खुशबू कुमारी समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.