समस्तीपुर: सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव स्थित मधुरापुर टोला में रविवार रात 65 वर्षीय वृद्ध मंजू देवी की गला रेतकर निर्मम हत्या मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में छापेमारी कर एक हत्यारे को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान गांव के ही नरेश कुंवर के 25 वर्षीय पुत्र गणपत कुंवर के रुप में हुई है. पकडे गए आरोपित की निशानदेही पर पुलिस को घटना में प्रयुक्त एक धारदार हथियार और आरोपित का मोबाइल बरामद हुआ. मंगलवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. कहा कि थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव स्थित मधरापुर निवासी 65 वर्षीय मंजू देवी अपने घर दरवाजे पर गुमटी में पान मसाला और जेनरल स्टोर का सामान बेचती थी.आरोपित उसी गांव के गणपत कुंवर अक्सर मंजू की दुकान पर जाकर पान मसाला खरीदता था. गणपत नशे का आदी था. इस कारण मंजू से उसकी पटती नहीं थी. वह अक्सर गणपत को देखते ही गाली गलौज कर देती. मंजू का यह व्यवहार गणपत को नागवार गुजरा. वह प्रतिशोध की भावना से जल रहा था. उसने मंजू के हत्या की षडयंत्र रच डाला. रविवार रात करीब दस बजे मंजू घर में अकेली थी. गणपत उसके घर आया और मंजू को अपनी बातों को उलझा कर घर के पीछे करीब दो सौ मीटर दूर सुनसान जगह पर गेहूं खेत में ले गया. वहां अपने गमछे से मंजू के दोनों हाथ बांधकर पघड़िया (धारदार हथियार) हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी. पुलिस के तकनीकि अनुसंधान और मानवीय सूत्रों की मदद से आरोपित का सुराग मिला. इधर, एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए. जिसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है. पूछताछ में आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और पूरी घटना का रोज खोला. इस बाबत मृतका के पुत्री काजल देवी के फर्द बयान पर स्थानीय पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें उक्त आरोपित को नामजद किया गया है. छापेमारी दल में दारोगा सिंपी कुमारी, प्रिंस प्रशांत भारत समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.