समस्तीपुर : प्रोग्रेसिव सेंट्रल हाई स्कूल पटसा के छात्रों ने चीनी मिल भ्रमण कर बेहद प्रसन्न दिखे. छात्रों का कहना है कि हसनपुर में चीनी मिल घूमने के बाद ही पता चल पाया कि चीनी कैसे तैयार होती है. गन्ना के कौन- कौन उत्पाद होते हैं. छात्रों ने कारखाना घूम कर बारीकी से देखा. विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने बताया कि छात्रों को परिभ्रमण कराने का उद्देश्य चीनी मिल कारखाना के अंदर होने वाली विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करना था. चीनी मिल के जीएम आरके तिवारी व उपप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि देहाती क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद पीसी हाई स्कूल पटसा आधुनिक शिक्षा देने की और तेजी से बढ़ रहा है. मौके पर अमित किशोर राय, श्यामसुंदर मुखिया, श्याम सिंह, मुकेश मिश्रा, शीतल, दिव्या, अमरेंद्र, आराध्या, रुपेश, मिलि, अंजली, अन्नु, सत्यम, पीयूष, हर्ष, रेहान अहमद, शारदा, शिवानी, सपना आरती आदि थे.