समस्तीपुर : हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जिस समय पीड़ित महिला पैसा की निकासी कर रही थी उसी समय बदमाश उसके बगल में बैठकर रेकी कर रहे थे. कैश काउंटर से लेकर महिला के बैठने की जगह तक बदमाशों ने पल-पल की टोह ली. महिला जब पैसा निकाल कर बाहर निकलने लगी उससे पहले ही बदमाश सड़क पर निकल कर उसके आने का इंतजार करने लगे. महिला जैसे ही बैंक से बाहर निकली बदमाश बाइक स्टार्ट कर हुसैनीपुर की तरफ बढ़ चले. थोड़ी दूर जाने के बाद गाड़ी खड़ी उसने महिला के आने का इंतजार किया. जैसे ही महिला को बदमाशों ने आते देखा बाइक स्टार्ट किया और झपट्टा मार कर झोला छीनकर फरार हो गया. इस झोले में महिला के 50 हजार नकद के अलावा रजिस्टर और कुछ कपड़े रखे थे. सारा वाकया विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. अब जरूरत है उस बदमाशों की पहचान की जिससे कि मामले का उद्भेदन हो सके. बताते चलें कि हुसैनीपुर की महिला दीपा देवी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल तो बदमाश का चेहरा स्पष्ट दिखाई दिया. सामान्य ग्राहक की तरह वह भी इधर-उधर घूम रहा था और महिला पर उसकी नजर थी. महिला जैसे ही पैसा निकाल कर बाहर निकली उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाश के पहचान के लिए अभियान शुरू किया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो पायेगा. बुधवार को एक बार फिर पटोरी पुलिस की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया. पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया.