समस्तीपुर : जिले के टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश कुख्यात विकास पटेल उर्फ विकास राय को बिहार पुलिस के पटना एसटीएफ ने सोमवार को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव का रहने वाला है. जिले में हत्या, लूट,आर्म्स एक्ट के कई मामलों मे वांछित रह चुका है. मुफ्फसिल थाना में टाप टेन अपराधियों की सूची में पहले नंबर पर विकास पटेल का नाम शामिल है. पिछले 24 जनवरी को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची में भी विकास पटेल का नाम शामिल था. उसके खिलाफ एक लाख रुपये इमाम की घोषणा की गई थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के गिरफ्तार आरोपित विकास पटेल नगर और मुफस्सिल थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के दो कांडों में फरार था. वर्ष 2020 में 9 जुलाई को सोनवर्षा चौक और 28 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला में दो अलग-अलग प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की घटना में भी पुलिस को इस आरोपित की तलाश थी. पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार था. पुलिस के तकनीकी अनुसंधान और सूत्रों की मदद से उक्त आरोपित का सुराग मिला. पटना एसटीएफ के हत्थे चढे इनामी बदमाश विकास पटेल को जिला पुलिस के द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इसके लिए पुलिस प्रक्रिया में जुट गई है.