समस्तीपुर: जिले के हसनपुर बाजार के ब्लाक रोड स्थित निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध जताना शुरू कर दिया. परिजन इलाज में लापरवाही बरते जाने की बात कह रहे थे. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. मृतका की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के अकोनमा गांव निवासी नथुनी दास की पत्नी गुड़िया देवी के रुप में बतायी गयी है. घटना के संबंध में परिजनों का बताना है कि अकोनमा गांव निवासी गुड़िया देवी को गुरुवार को प्रसव के लिए हसनपुर बाजार स्थित क्लीनिक लाया गया था. 3 बजे से लेकर 8 बजे के बाद भी डॉक्टर ने प्रसूता को रोक कर रखा. 7 बजे के करीब अधिक दर्द होने पर डॉक्टर ने उसे प्रसव के लिए कक्ष में ले गये. जहां महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दिया. हालत गंभीर होने पर महिला को इलाज के लिए दूसरी जगह भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया. इससे पहले ही इलाज के दौरान महिला और बच्चे की मौत हो गई. मौत को छिपाने के लिए डॉक्टर ने महिला को एंबुलेस पर चढ़ाते हुए उसे गंभीर बता कर रेफर कर दिया. महिला के रिश्तेदार ने बताया कि प्रसव के दौरान नर्सिंग में तैनात डॉक्टर की लापरवाही की गई है. जिसमें सूई देने के बाद महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष निशा भारती व पुलिस बल पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम को समाप्त कराया.