समस्तीपुर : हथियारबंद नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार की रात रहुआ सेंटर चौक स्थित शगुन ज्वेलर्स नामक दुकान के शटर को तोड़ एवं तिजोरी को काटकर चार लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ले उड़े. इस दौरान बदमाशों ने बगल के उड़ान एक्सप्रेस नामक कुरियर दुकान के कर्मी का कमरा खुलवाकर कर्मी को हथियार के बल पर हाथ-पैर बांध कर करीब दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है.जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह दुकान का शटर टूटे रहने की सूचना ज्वेलर्स दुकानदार को मिली. रोसड़ा के रहने वाले ज्वेलर्स त्रिभुवन ठाकुर ने बताया कि वसंत पंचमी के दिन दुकान का शुभारंभ किये थे. प्रत्येक दिन की भांति देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे. स्थानीय दुकानदार की सूचना पर जब अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे, तो स्थिति देख अचंभित रह गये. चोरों ने शटर तोड़ दिया था. दुकान के अंदर प्रवेश किये तो तिजोरी को गैस कटर से चोरों ने ताले को काटकर रखे सोने-चांदी के सारे सामान की चोरी कर ली थी. कुछ सामान बिखड़े पड़े थे. करीब चार किलोग्राम चांदी के जेवरात व बीस ग्राम सोने के जेवरात चोरों ने अपने साथ ले गये. इसकी मूल्य करीब चार लाख रुपये आकी गई है. कुरियर कर्मी सुमित रंजन ने बताया कि कुरियर कार्यालय के नीचे एक किराये के कमरे में विगत पांच माह से वे रह रहे हैं. कार्यालय का काम बंद कर अपने कमरे में सोने चले गये थे. रात्रि करीब एक बजे पांच की संख्या में बदमाशों ने दरवाजा का कुंडी खोलकर कमरे में प्रवेश कर गये. शोर मचाने पर जान मारने की धमकी देते हुए हथियार के बल पर उसके हाथ-पैर एवं मुंह बांध दिया. उसके पॉकेट में रखे 37 सौ रुपये भी ले लिये. उसके बाद बदमाशों ने कमरे से बाहर निकल कर मकान के ऊपर शगुन ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. कर्मी ने बताया कि बदमाशों ने करीब 2 घंटे तक उन्हें बंधक बनाये रखा. इस दौरान वे काफी डरे-सहमे थे. जब वे कमरे से बाहर निकले तब सभी बदमाश भाग चुके थे. बगल के एक कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने बांस के सहारे छेड़छाड़ करते कैमरे में देखे गये हैं. भीषण चोरी की इस घटना के बाद दुकानदारों के बीच एक बार फिर चोरी की घटना को लेकर दहशत कायम हो गया है. घटना के बाद आसपास के खेतों में खोजबीन के दौरान जेवरात के कुछ खाली डिब्बे बगल के खेतों में पाये गये. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल अपने अन्य पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर बगल की दुकान में लगे सीसी कैमरे को खंगाल कर अज्ञात बदमाशों की पहचान करने में जुटे हुए थे. बता दें कि अज्ञात चोरों ने पूर्व में दो ज्वेलर्स दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. परंतु अब तक पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानदार द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जायेगी.