जननायक की धरती से बच्चों ने लिया नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प

समस्तीपुर : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि कर्पूरीग्राम स्थित प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय में सोमवार को जागरुकता कार्यशाला हुई. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिक मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र के टीसीएस ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बीच नशामुक्त भारत बनाने को लेकर जागरुक किया. टीसीएस कृष्णामोहन पाठक ने बच्चों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि नशा सम्मान, प्यार, पद और पैसा छीन लेता है. उन्होंने कहा कि नशा के दुष्प्रभाव को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर ने भी अपने जीवन काल में नशा के विरुद्ध अभियान की चर्चा की थी. साथ ही राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर का उल्लेख करते हुए बच्चों से उनकी ही तरह भारत को शिखर तक पहुंचाने के लिए नशामुक्त भारत बनाने की मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय संचालन प्रभारी सुभीत कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों और युवाओं पर नशे का गलत असर पड़ता है. किसी भी उम्र में नशा करने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास रुक जाता है. स्कूलों में ऐसा कई बार देखा गया है. इस वजह से छात्र पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पाते हैं. अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. इस गंभीर मुद्दे पर भारत सरकार ने नशामुक्ति अभियान चलाने का कदम उठाया है. कार्यक्रम में बच्चों को अपने परिवार, समाज एवं गांव को नशामुक्त बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई. इस अवसर पर तरुण कुमार झा, मुस्कान गुप्ता, पूनम कुमारी, कीर्ति किरण, शशि गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

error: Content is protected !!