समस्तीपुर : हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर रेलवे स्टेशन के निकट भमराह पुलिया के पास एक कॉस्मेटिक व्यापारी से गत 26 फरवरी की रात हुई लूट मामले में पुलिस ने सफलता पायी है. घटना के बाद गठित पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूटी गई एक बाइक, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. कॉस्मेटिक व्यवसायी हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ दुधपुरा गांव निवासी राज कुमार दास के पुत्र गोविंद कुमार से लूटी गई 30 हजार रुपये बरामद नहीं हो सकी. यह राशि सभी बदमाशों ने आपस में बंटवारा कर लिये थे. मामले में दो बदमाश फरार बताये जाते हैं. जिनका वृहद आपराधिक इतिहास बताया जाता है. बदमाशों की गिरफ्तारी से कई अन्य लूट के मामले एवं अन्य घटना का उद्भेदन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों में बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरेय गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ तबाही उर्फ छोटू (20), इसी गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी कैलाश पंडित के पुत्र अर्जुन कुमार (22) एवं धर्मेंद्र पासवान के पुत्र सचिन कुमार (19) है. धराये बदमाश नीतीश कुमार का गढ़पुरा थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट से संबंधित दो मामले दर्ज हैं. इसमें आरोप पत्र भी दिया जा चुका है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि यह बदमाश सुनसान जगह पर अचानक घटना को अंजाम देते हैं. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण ये लोग सुनसान जगह पर खड़े होकर घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. बताया कि इस सफलता के लिए हसनपुर पुलिस बधाई के पात्र हैं. गठित पुलिस टीम में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती, परिपुअनि रमेश कुमार, पुअनि अरुण कुमार, जोगिंदर सिंह, सिपाही विकास कुमार, बलराम कुमार, डीआईयू शाखा के सिपाही केशव कुमार थे.