समस्तीपुर : ऑल इंडिया लोकल रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को लोको पायलट ने जंक्शन के क्रू लॉबी पर प्रदर्शन किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रेलवे 14 (ii) कानून का प्रयोग बंद करे. नियम 14 (ii) लगाकर बिना जांच के नौकरी से बर्खास्त करना बंद करने की मांग की. सेक्शन कंट्रोलर द्वारा जबरन असुरक्षित कार्य कराना बंद करने पर जोर दिया. लोको रनिंग स्टॉफ से 9 घंटा से ज्यादा कार्य नहीं लेना है. बिना गार्ड के गाड़ी चलाने की प्रक्रिया बंद करने की वकालत की. गलत बी पी पर गाड़ी चलाना, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट को मानसिक तनाव दिये जाने की बात कही. लोको रनिंग स्टॉफ का शोषण किये जाने की बात कही. मौके पर लोको पायलट संदीप कुमार, सहालोपा प्रदीप कुमार, स्टेशन मास्टर त्रिवेणी लाल गुप्ता, प्वाइंट मैन मो. सामी को अपना पक्ष रखने का मौका दिये बिना बर्खास्त करने की पर क्षोभ जताया. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष रंजित कुमार, शाखा सचिव अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, पवन कुमार पप्पू, संतोष कुमार सिंह, शम्भू कुमार, अरविंद कुमार, दिलीप कुमार, अवन कुमार, चंदन कुमार, संदीप कुमार, सुभाष कुमार, राम बहादुर राय, वीरेन्द्र कुमार सिंह आदि थे.