करियन गांव में शिव-पार्वती प्राण-प्रतिष्ठा को ले निकाली कलश शोभा यात्रा

समस्तीपुर : प्रखंड के करियन गांव के उतरवारी टोला नौला पोखर स्थित नवनिर्मित शिव-पार्वती मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. बैंड बाजे के साथ श्री श्री 108 शिव-पार्वती प्राण- प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले 101 कलशव्रतियों ने महादेव का शिवलिंग और माता पार्वती की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली. कर्पूरी चौक के रास्ते पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप में पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित किया. चार दिवसीय महायज्ञ को लेकर बेगूसराय जिले के स्वामी बिहारी शरणाचार्य, पंडित मनोरंजन झा, शिवम चौधरी, गोपाल कृष्ण ठाकुर, कन्हैया पाठक एवं राम अनुज पाठक भगवान शिव-पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की शुरुआत कर संध्या आरती की गयी. आचार्य बिहारी शरण ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा के बाद जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, वस्त्राधिवास, औषधिधिवास, मिष्ठानधिवास के बाद नर्मदा से मंगाये गये शिव-पार्वती की प्रतिमा में प्राण- प्रतिष्ठा कराया जायेगा. कलश पूजा, संध्या आरती व भगवान शिव पार्वती के दर्शन को लेकर गांव सहित आसपास के हजारों शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. आयोजन की सफलता को ले मुख्य यजमान दायमुनी देवी, संतोष पाठक, अरविंद ठाकुर, रामशंकर यादव, सेवानिवृत्त डीआइजी जितेंद्र मिश्र, अशोक पाठक, चलित्र यादव, रत्नेश यादव, राम कुमार मिश्र, परमानंद झा, राजेंद्र यादव, लक्ष्मण पंडित, कृत मनोहर मिश्र, रामाज्ञा मिश्रा, रामलला मिश्र, सिवन झा, राजा कुमार, श्याम सुंदर मिश्रा, सरोज कुमार यादव, देव कुमार मिश्रा, सरोज कुमार मिश्रा, ललित कुमार मिश्रा, मिथिलेश कुमार मिश्रा, कारी पाठक, भागवत पासवान, उमेश पासवान, सुरेश पासवान, सूरज यादव, सुरेश यादव, रामाशीष मिश्रा, रामसुखित मिश्रा, शिवशंकर मिश्र, राकेश मिश्रा, राम कुमार साव, किशोर पासवान, चंद्रशेखर यादव, सीताराम यादव, बीरेंद्र यादव, अशोक ठाकुर, मुसहरु कमति, संजीत मिश्रा, कमलेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, बुलबुल पासवान, रामनारायण यादव, रामलक्षण पंडित, बिंदु पासवान, मोहित यादव, इंद्रकांत मिश्र, रति ठाकुर, रौशन ठाकुर, गोलू मिश्रा, अवध मिश्रा, सरजीत यादव, अमरजीत यादव, नीतीश मिश्रा, विपुल झा, अभिनाश झा, पुलकित झा, भास्कर झा जुटे हैं.

error: Content is protected !!