समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय शहर के मेन बाजार कदमघाट स्थित शक्तिधाम मंदिर परिसर में मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीश्याम धनी सरकार की दो दिवसीय 9 वां वार्षिक रंगीला महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को निशान शोभा यात्रा से किया गया. श्रद्धालुओं के साथ निशान यात्रा शक्तिधाम मंदिर परिसर से आरम्भ हुआ. शहर के मारवाड़ी धर्मशाला रोड, थाना रोड, मालगोदाम रोड, गुदरी रोड, महावीर चौक, गांधी रोड, मेन बाजार, मनोकामना मंदिर, अम्बेदकर नगर होते हुए वापस महोत्सव स्थल पर पहुंच सम्पन्न हुई. इस क्रम में शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं एवं कलाकारों के ऊपर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु निशान पताका के साथ जय श्रीश्याम का उद्घोष करते हुए इस यात्रा में चल रहे थे. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. यात्रा में शामिल भगवान राधा-कृष्ण, भोलेनाथ और हनुमान के वेष में आमंत्रित कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया. शोभा यात्रा में नगर परिषद की सभापति आभा सुरेका, अनिल सुरेखा, सुमन शर्मा, सुशील चमड़िया, मुकेश सुरेका, संदीप बंका, राजेश बंका, रजनीश बंका, अभिषेक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, अमित डोकानिया, पुरोहित अनिल झा, हर्ष प्रसाद, अभिषेक बरनवाल, रोहित केडिया, श्रवण शर्मा, प्रभात, बब्लू, गोविंद, अजीत, हर्षित, शुभम आदि थे.