पटसा के सर्वेश्वरधाम में कलाकारों ने बांधा समां

समस्तीपुर: हसनपुर प्रखंड के पटसा स्थित सर्वेश्वरधाम में शिवरात्रि महोत्सव पर ज्योति प्रिया, चांदनी झा चकोर व जनकपुर धाम से आये कलाकारों ने पारंपरिक मैथिली लोकगीत, मिथिला लोकनृत्य, झिझिया नृत्य, झूमर नृत्य से समा बांध दिया. विद्वान पुरोहितों द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से कराया जा रहा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने मंदिर पहुंच रहे हैं. मौके पर पूर्व विधायक राज कुमार राय, विजय यादव, राम किशोर राय, नरेन्द्र झा, पालन झा, विदुरजी झा, मुरारी झा, घनश्याम झा, राकेश झा, अमित किशोर राय, जगन्नाथ झा, राज कुमार लाल, गौतम राय, प्रमोद साहू, विशेश्वर झा, धीरज राय, जगन्नाथ झा, नवीन झा, अंकित, नीरज, अनमोल, गोलु, गोपाल पासवान, विपिन झा, आशुतोष झा, शिवनाथ मिश्रा, ज्योतिनाथ मिश्रा, नागेन्द्र मिश्रा, टुनटुन राय आदि मौजूद थे. विद्यापतिनगर : हरपुर बोचहा स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ को ले भक्ति रस की मंदाकिनी प्रवाहित हो रही है. रविवार को प्रवचन करते हुए श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य विवेक मिश्र ने कहा कि भागवत कथा निष्काम प्रेमियों के लिए कलयुग में साक्षात श्रीकृष्ण की प्राप्ति वाला और प्रेमानंदरूप फल प्रदान करने वाला है. धर्म से कोई निरपेक्ष रह ही नहीं सकता. क्योंकि एक वस्तु से लेकर पशु तक, जड़ से लेकर चेतन तक प्रत्येक वस्तु धर्म सापेक्षी होता है. जीवात्मा परमात्मा का सखा है. कथा के दौरान प्रो. गौतम त्रिवेदी, मुखिया प्रेमशंकर सिंह, सरोज त्रिवेदी, विभूति सिंह, विपुल कुमार सिंह, नलिन विलोचन त्रिवेदी, सुरेश प्रसाद सिंह की सक्रियता देखी गई. उजियारपुर : प्रखंड के महिसारी महावीर चौक पर भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के कथावाचक माधवाचार्य ने कहा कि भक्ति और भजन बचपन में ही करनी चाहिए. इसका प्रमाण भक्त ध्रुव और प्रह्लाद हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य यजमान रामसुंदर राय, अध्यक्ष कपिल देव राय, रामसकल साह, परमानंद राय, उमेश राय, पंचन सहनी, रवीन्द्र राय, सुनील सिंह, राम कुमार, रिंकू राय, कामेश्वर राय, मंटुन राय, रामाश्रय राय, विजय शर्मा, मनोज राय, ब्रह्मदेव राय, कमलेश राय, रामराजी राय, अशर्फी राय, नरेश राय आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!