समस्तीपुर : दशहरा पंचायत में रविवार को आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पूर्व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आस्था को राजनीति का विषय नहीं बनना चाहिए यह हमारी परंपराओं में आदरपूर्ण स्थान रखती है. उन्होंने भाजपा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि राम और राम मंदिर को राजनीतिक एजेंडा में शामिल किया. भाजपा ने लोगों के साथ छल किया है एवं इस बात को प्रचारित किया है कि राम सिर्फ भाजपा के देवता हैं. तेज प्रताप यादव ने भी लक्ष्मी नारायण यज्ञ का उद्घाटन रविवार को किया और कहा कि राम हमारे धर्म और संस्कार से जुड़े हुए हैं. हम यह भी जानते हैं कि नारायण के 10 अवतारों में राम का भी एक अवतार था. हम कृष्ण वंशी हैं और कृष्णा भी नारायण के ही अवतार हैं. राजद प्रवक्ता सह पूर्व विधायक डा एज्या यादव ने कहा कि धर्म समाज को जोडने का काम करता है. मनुष्य अपने जीवन में अच्छाई, परोपकार और प्रेम की भावनाओं को बनाये रखने के लिए ही धर्म का निर्माण किया गया है. मोरवा विधायक रणविजय साहू, महुआ विधायक राजेश रौशन, मोहीउद्दीननगर प्रखंड प्रमुख जवाहरलाल राय, अजय कुमार बुलगानीन, अनिता राय, राम मोहन राय, अमरेश राय, अनुज कुमार डा. सुनील कुमार आदि ने भी संबोधन किया. अगत अतिथियों ने दीप जलाकर संयुक्त रुप से उद्धाटन किया. मंच संचालन पर्यावरणसेवी सुजीत भगत ने किया.