समस्तीपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गाछी से पूर्व कॉन्वेंट वाली जगह के पास सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 2 लाख 75 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिये. पीड़ित सीएसपी संचालक मनीष कुमार की सूचना पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. पीड़ित सीएसपी संचालक मालीनगर निवासी मनीष कुमार का बताना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कल्याणपुर शाखा से संबद्ध मालीनगर स्थित आवास पर सीएसपी संचालित करता है. इसी क्रम में कल्याणपुर स्टेट बैंक से संबंध होने के कारण रुपये जमा व निकासी के लिए बैंक शाखा आया-जाया करता रहा है. इसी दौरान सोमवार को सीएसपी संचालक बाइक से कल्याणपुर स्टेट बैंक से दो लाख पचहत्तर हजार रुपये की निकासी कर अपने सीएसपी ब्रांच मालीनगर लौट रहा था. इसी क्रम में एक अपाचे बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधियों ने बख्तियारपुर गाछी के पास हथियार के बल पर रुकने को मजबूर कर दिया. रुकते ही पहले मनीष को कब्जे में लेकर हथियार सटाते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस दौरान एक अपराधी ने संचालक से मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये लेकर सोमनाहा की ओर भाग निकले. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से इसकी सूचना घर पर दी. साथ ही चकमेहसी थाने को भी सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस की ओर से शंभू कुमार सिंह ने सीएसपी संचालक को लेकर संभावित जगहों पर पूछताछ करने की बात बतायी है. पुलिस पूछताछ के क्रम में संचालक ने अपराधियों के हुलिये बताये हैं. कहा है कि एक अपाचे पर तीन की संख्या में सवार अपराधियों में से दो हेलमेट लगा रखे थे. जबकि तीसरा गमछा से मुंह बांधे हुए था. चलते वक्त जान से मारने की धमकी देते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की बात कही जा रही है. मामले में शंभू प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम कल्याणपुर स्टेट बैंक की शाखा में सीसीटीवी फुटेज की तहकीकात में जुटी है. जिसमें अपराधियों के संभावित साक्ष्य को ढूढने का प्रयास किया जा रहा है. स्टेट बैंक कल्याणपुर शाखा प्रबंधक तरुण कुमार का बताना है कि पुलिस द्वारा जो भी सहायता मांगी जा रही है उसमें हर संभव मदद दी जा रही है. अपर थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह का बताना है कि वरीय पदाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.