समस्तीपुर,: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर बांध स्थित महादेव स्थान के समीप पुलिस ने रविवार रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अपराध की साजिश कर रहे दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, अंधेरे का लाभ उठाकर एक भाग निकला. गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड एक निवासी वैद्यनाथ महतो के पुत्र रमेश कुमार और अकबरपुर के स्व. मोहन दास के पुत्र शिवम कुमार के रुप में हुई है. पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस को दो पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुआ. सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एएसपी संजय पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर मामले का पर्दाफास किया. एएसपी ने बताया कि रविवार देर शाम स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गोपालपुर बांध स्थित महादेव स्थान के निकट कुछ हथियारबंद बदमाश एकत्रित हैं और किसी अपराध की साजिश कर रहे हैं. परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक नितीश चंद्र धारिया और अपर थानाध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. पीछा कर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपित रमेश कुमार और शिवम कुमार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि, एक आरोपित वहां से चकमा देकर भाग निकला. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर फरार आरोपित की पहचान की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई जा रही है. फरार आरोपित पहले से लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित रह चुका है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. छापेमारी दल में मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दारोगा संतोष कुमार, अश्वथामा कुमार, सिपाही ओम नारायण सिंह, राकेश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.