समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हिंदी विभाग की ओर से निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने कहा कि जाति धर्म से उपर उठकर मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. जो लोकतन्त्र की अवधरणा को संपुष्ट करता हैं. देश में एक स्थिर, मजबूत व पारदर्शी सरकार बनाने मे युवाओं की अहम भूमिका है. इसके लिए युवाओं का मतदान में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है. इस अभियान के माध्यम से हम देश में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध, तेज, आर्थिक विकास, युवा व किसानों के प्रति संवेदनशील सरकार गठन के लिये मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. डॉ. नीतिका सिंह ने कहा कि मतदान करना नागरिकता के कर्तव्य का निर्वहन है. मैथिल विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने मत का सही उपयोग कर के सही प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. डॉ. स्मिता झा ने कहा कि लोकसभा के चुनाव हों या फिर विधानसभा, यह पांच साल के बाद आते हैं इसलिए चुनावों में वोट डालना बहुत जरूरी होता है. लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है. डॉ. सरस्वती कुमारी, डॉ. नीरज प्रसाद, और डॉ. संगीता कुमारी ने भी अपने विचारों से छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा. क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. जहां पर चाहे केंद्र की सरकार और चाहे किसी राज्य की, उसे चुनने का माध्यम एक वोट ही है. मंच संचालन करते हुए डॉ. कुमारी अनु ने कहा कि आप सब मतदान के महत्व को समझे और आपने आसपास के लोगों को भी अवगत करायें. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष सोनी सलोनी ने कहा कि मतदान एक महापर्व है, लोकतंत्र का गर्व है. हमें विवेक का प्रयोग करते हुए सही प्रतिनिधि चुनना चाहिए. डॉ. प्रियंका लाल ने कहा कि मतदान करना बहुत ही जरूरी है. मतदान से ही हम अपने इलाके के लिए अच्छा प्रतिनिधि चुनते हैं. मतदान से ही राज्य में सरकार का गठन होता है. हमारे देश में अपना प्रतिनिधि और अपनी मनचाही सरकार चुनने का यही एक तरीका है. यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में विभिन्न संकाय की छात्राओं ने भाग लिया.