समस्तीपुर: जिले के विद्यापतिनगर थाना भवन के पास सोमवार की संध्या ट्रैक्टर ऑटो की सीधी टक्कर में मौके पर एक की मौत हुई. वहीं ऑटो सवार एक दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर के मनियर गांव निवासी बेचन राम के पुत्र नंदलाल राम के रूप में हुई है. जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी व निजी अस्पताल में की जा रही है. जहां जख्मी महिला पुरुष के नाम की जानकारी फिल्वक्त उपलब्ध नहीं हो पाया है. इनमें पांच जख्मी की गंभीर हालत बताया गया है. घटना को लेकर दी गई जानकारी में बताया गया की मोहिउद्दीनगर महमद्दीपुर व मनियर गांव के लोग विद्यापतिधाम में लड़की की शादी संपन्न कर ऑटो पर सवार हो वापस लौट रहे थे. इस दौरान मुख्य सड़क के वृंदावन गांव के पास आर के कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक प्वाइंट के पास सामने से कंस्ट्रक्शन कंपनी का टक्टर ऑटो से टकरा गया. इससे ऑटो सवार सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं मौके पर एक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो कंपनी में कार्यरत अधिकतर कर्मी शराब का सेवन से धुत रहते हैं. खाली सड़क पर दुर्घटना का कारण यह हो सकता है. प्रत्यक्षदर्शी ट्रैक्टर चालक को दोषी करार दे रहे हैं. घटना को लेकर अक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता है. वहीं आक्रोश सेअनहोनी की आशंका पर सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी बत्ती गुल कर दुबक गए हैं. घटना की जानकारी पर पुलिस कागजी प्रक्रिया में जुट गई है.