मौत की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद खत्म हुआ सड़क जाम

समस्तीपुर : सड़क हादसा में मौत व जख्म से कराह का आक्रोश मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त होने के साथ शांत हुआ. सोमवार की संध्या ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी टक्कर हुई थी. मोहिउद्दीनगर के मनियर गांव के एक दर्जन महिला-पुरुष विद्यापतिधाम मंदिर से लड़के की शादी के पश्चात वापस ऑटो पर सवार होकर लौट रहे थे. इस दौरान सड़क ट्रैक्टर ने ऑटो को कुचल दिया. भीषण हादसे में अधेड़ की मौत मौके पर हुई थी. वहीं ऑटो पर सवार छह महिला-पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. मृतक की पहचान मनियर गांव निवासी बेचन राम के पुत्र नंदलाल राम के रूप में की गई. घायलों में सरस्वती देवी, अजय राम, राधा देवी, माला देवी, सीता राम व एक पांच वर्ष का बच्चा शामिल है. सबका इलाज जारी है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन मंगलवार की अहले सुबह मुआवजे की मांग के साथ मुख्य सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया. घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में आरोपी ट्रैक्टर को अज्ञात बताया गया है. जिसकी ठोकर से घटना होने की बात कही गई है. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर का अतापता नहीं होने की जानकारी दी गई है. इसे लेकर सवालों का सैलाव फिजा में उमड़-घुमड़ रहा है. मौके वारदात पर आरोपी ट्रैक्टर को अक्रोशित लोगों ने आग के हवाले किया था. जहां भारी मशक्कत बाद पुलिस ने आग की लपटों पर काबू कर ट्रैक्टर व दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लिया था. फिर आरोपी ट्रैक्टर अज्ञात कैसे हुआ. यह सवाल लोग बार-बार एक-दूसरे से पूछ रहे हैं.

error: Content is protected !!