समस्तीपुर : महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इतिहास विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्या ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है जो भारत के राजनीतिक परिदृश्य को एक सुदृढ़ आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आप सभी को खुद भी मतदान देने जाना चाहिए और अपने आसपास के सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए. इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ. नेहा कुमारी जायसवाल द्वारा लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए यह कहा गया कि मतदान के माध्यम से हम अपनी सोच, अपने विचार के द्वारा एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं. युवा पीढ़ी को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. शिक्षक डॉ अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ. सोनी सलोनी, डॉ. कुमारी अनु ने कहा कि यदि आपके इलाके में चुनाव होने जा रहा है, आपके पास वोटर कार्ड या वोट देने का पूरा अधिकार है और उसके बाद भी आप वोट देने के लिए नहीं जा रहे हैं तो पूरी तरह से गलत है. आप अपने वोट के माध्यम से अपने मनपसंद नेता का चुनाव कर रहे हैं. यदि चुनाव में सही नेता का चयन नहीं होता है तो उसका परिणाम भी आपको ही भुगतना होगा. वो अगले 5 साल के लिए आपके इलाके के लिए उस पद पर रहेगा ही. इसी वजह से युवाओं को चुनाव में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. यदि आज सही नेता का चुनाव हो जाएगा तो वो आने वाले समय के लिए बेहतर काम करके जाएगा. इतिहास विभाग की छात्रा पलक कुमारी, पिंकी कुमारी, सुमन कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी, पल्लवी प्रिया, लवली कुमारी, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी आदि ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ सुरेश साह ने कहा कि लोकतंत्र की साफ सुथरी छवि में मतदान की योगदान के महत्व को बताया. उन्होंने छात्राओं से देश के लिए मतदान करने की अपील की. मंच का संचालन इतिहास विभाग की स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया कुमारी ने किया.