समस्तीपुर : निशान शोभा यात्रा के साथ बुधवार से 22 वां श्याम फाल्गुन श्याम महोत्सव शुरू हो गया है. यह दो दिनों तक चलेगा. निशान यात्रा में कई तरह की झांकी भी शामिल थी. यह शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. शहर के मीताराम भवन से निकल कर यह निशान यात्रा चीनी मिल चौक, बाजार, प्रखंड के समीप से होते हुए कार्यक्रम स्थल अग्रसेन भवन पहुंची. निशान यात्रा में हारे का सहारा-श्याम प्रभु हमारा, लखदातार श्याम प्रभु के नारों से क्षेत्र भक्तिमय होता रहा. छप्पन भोग के संयोजक रामनारायण अग्रवाल ने बताया कि श्याम भजन की शुरू हो गयी है. यह गुरुवार की संध्या फूलों की होली के साथ समाप्त होगा. रात में श्याम भजन पर लोग झूमेंगे. उन्होंने बताया कि कोलकाता से श्याम अग्रवाल की टोली, राधिका शर्मा, टाटानगर से दलजीत परवाना, कानपुर के शनिदेव महराज की नृत्य-नाटिका के साथ स्थानीय कई कलाकार श्याम भजन की प्रस्तुति देंगे. स्थानीय गायक आयुष अग्रवाल, मनीष बड़बड़िया, राजेश गोयल, गौरीशंकर कानोडिया श्याम भजन में भाग लेंगे. बिहार के कई जिलों के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने आयेंगे. मौके राजीव ड्रोलिया, कपीश बड़बड़िया, गणेश अग्रवाल, रामनरायण अग्रवाल, मनोज गोयल, संतोष चांद, महेश चांद, देवीप्रसाद अग्रवाल, विकास बड़बड़िया, गणेश कानोडिया, आलोक मुरथालिया, संजय बजाज, गौरव ड्रॉलिया, अभिषेक विकल, रोहित छापरिया, रौनक, मोहित, सचिन अग्रवाल, प्रकाश चांद, सोनू कानोडिया, प्रियंका अग्रवाल, जूली अग्रवाल, ममता ड्रॉलिया, अंजली चांद, निष्ठा चांद, मधु गोयल, ललिता बजाज, अंजू बड़बड़िया, सरिता ड्रोलिया, विनीता ड्रोलिया, रेखा अग्रवाल आदि थे.