महनैया चौर के गेहूं खेत में मिला अज्ञात का शव, हत्या की आशंका

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया-महनैया चौर के गेहूं खेत में बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुट गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि महनैया गांव के एक ग्रामीण शौच के लिये गये. जहां गेहूं खेत में शव को देखकर उल्टे पांव घर की ओर भागा. लोगों को इसकी सूचना दी. अज्ञात शव के चेहरे पर जख्म के निशान के अलावा गर्दन पर धारदार हथियार से काटने से हुई जख्म के कई निशान थे. वहीं पर एक बड़ा सा लकड़ी का सिल्ला रखा था. जिसमें युवक का सर रखा हुआ था. सिल्ला पर खून के निशान थे. उसकी उम्र 35 वर्ष के आसपास रही होगी. वह हरा-पीला रंग का टी-शर्ट के साथ लूंगी के ट्राउजर पहन रखा था. मौके पर मौजूद लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया की शव को देखने से लगता कि कहीं दूसरी जगह हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां लाकर फेंक दिया है. कुछ लोग नशा पिलाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. मुखिया हेमंत कुमार सहनी, इंतेखाब आलम, प्रमोद कुमार राय, मो. सोनू, रमेश राय, कारू राय. अरसद, मोनू, दुलारे, निराले, रामकरण चौधरी, रामेशर राम, जोगी दास, मंजय सहनी पहुंच कर पहचान करने की कोशिश में जुटे थे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा जा रहा है. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. प्रथम दृष्टि में मारपीट कर हत्या का मामला लगा रहा है. पहचान होने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो सकेगा.

error: Content is protected !!