मेडिकाना में हर्ट, किडनी व क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध

समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर रोड स्थित मेडिकाना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल जिलावासियों को बड़ी सौगात दी है. अब किसी भी तरह के गंभीर मरीजों को इलाज के लिये पटना व दिल्ली जाने की जरूरत नहीं रह जायेगी. जिले में ही नामचीन विशेषज्ञ डॉक्टर मेडिकाना द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. बुधवार से मेडिकाना में हर्ट, किडनी और क्रिटकल केयर के विशेष डॉक्टरों की टीम अपनी सेवा देना शुरू की है. इस अवसर पर मेडिकाना में डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. मेडिकाना के संचालक सह चिकित्सक डॉ. आरके मिश्रा ने कहा कि मेडिकाना में हर तरह के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गयी है. अब मरीजों को पटना व दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. पटना के कई विशेषज्ञ व नामचीन डॉक्टरों के द्वारा यहां सेवा दी जा रही है. वहीं मेडिकाना की संचालिका डॉ. कणु प्रिया ने कहा कि जल्द की एम्स के कई डॉक्टरों की सेवा यहां उपलब्ध होने जा रही है. समस्तीपुर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल की कमी थी. यह पूरी तरह अत्याधुनिक अस्पताल है. जहां सभी तरह के हाईटेक उपकरण उपलब्ध हैं. आज से मेडिकाना में अपनी सेवा देने पहुंचे पटना के क्रिटिकल केयर स्ट्रीम के चर्चित चिकित्सक डॉ. मृत्युजंय ने कहा कि इस तरह का हाईटेक हॉस्पीटल समस्तीपुर में खुलना यहां के लोगों के लिये वरदान है. उनके द्वारा यहां नियमित सेवा दी जायेगी. पटना के चर्चित नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अनिल जयसवाल ने कहा कि मेडिकाना में हर तरह के किडनी के मरीजों का इलाज किया जायेगा. किडनी ट्रांसप्लांट वाले मरीजों की देखरेख की सुविधा उपलब्ध होगी.किडनी बीमारी मृत्यु का प्रमुख कारण बनता जा रहा है. विश्व में 80 करोड़ लोग किडनी के रोग से ग्रसित हैं.2024 के अंत तक मृत्यु का पांचवा सबसे बड़ा कारण किडनी रोग बन सकता है. इसके लक्षण के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. पटना के चर्चित ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य कुमार ने कहा कि ह्रदय रोग के कारण सबसे अधिक मौत होती है. हर्ट अटैक के मामले में तुरंत इलाज जरूरी है.

error: Content is protected !!